10-15 दिनों में लग सकती है आचार संहिता
सीट बंटवारे को लेकर मविआ की तीन दिन सतत बैठक
* महायुति भी एक्टीव मोड पर
मुंबई/दि.18 – इस समय महाराष्ट्र के सभी राजनीतिक दलों की निगाहें आगामी विधानसभा चुनाव पर टीकी हुई है. नवंबर माह के दूसरे सप्ताह दौरान राज्य में चुनाव होने के संकेत सीएम एकनाथ शिंदे ने दिये है. साथ ही भाजपा नेता गिरीश महाजन ने आगामी 10-15 दिनों के भीतर राज्य में चुनावी आचार संहिता लगने की बात कही है. ऐसे में राज्य की सत्ताधारी महायुति सहित विपक्षी गठबंधन महाविकास आघाडी के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर बैठकों का सिलसिला शुरु हो गया है. जिसके चलते कल से अगले तीन दिनों तक महाविकास आघाडी के प्रमुख नेताओं की सीट बंटवारे को लेकर सतत बैठकें होने वाली है. इसके पश्चात दो दिन बाद महायुति के घटक दलों की बैठकों का भी दौर शुरु होगा. ऐसे में अब किस गठबंधन के किस घटक दल के हिस्से मेें कितनी सीटें आती है. इस ओर सभी की निगाहे लगी हुई है.