शिर्डी./दि.5- देश के दूसरे क्रमांक के सबसे श्रीमंत देवस्थान माने जाते शिर्डी के साईबाबा संस्थान ने बाबा के चरणों में अर्पित सोने और चांदी के सिक्के तथा पदक बनाने की तैयारी की है. साई की तिजोरी के लगभग 150 किलो सोने को गलाने की तैयारी शुरु हो गई है. दुनियाभर के साईं भक्तों की मांग और चाहत पूर्ण होगी. उन्हें साईंबाबा के सिक्के व पदक मिलेंगे.
* 5, 10 ग्राम के पदक
संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि सोने और चांदी के सिक्कों व पदकों पर साईबाबा की छवि होगी. सोने के 5 व 10 ग्राम के सिक्के बनाए जा रहे हैं. यह भी बताया गया कि तुलजा भवानी मंदिर ट्रस्ट के पदाधकारियों ने हाल ही में शिर्डी संस्थान से इस बारे में जानकारी ली है. बड़ी संख्या में भाविक यहां दानपेटी में बड़ी-बड़ी राशि अर्पित करते हैं. उसी प्रकार साईबाबा को यथाशक्ति सोने और चांदी की वस्तुएं भी चरणों में अर्पित की जाती है. भाविकों की बड़ी डिमांड इस बहाने पूर्ण होगी. वे अपनी श्रद्धानुरुप सोने, चांदी का सिक्का अपनी जेब अथवा तिजोरी में रखेंगे.