पुणे/दि.1- देश के उत्तरी हिस्से से ठंडी हवाएं महाराष्ट्र की ओर आ रही है. जिसके चलते में तेजी से गिरावट देखी जा रही है. यह स्थिति राज्य के लगभग सभी हिस्सों में बनी हुई है.
देश के पश्चिमी क्षेत्र में हवाओं की द्रोणिय स्थिति बनी हुई है. जो पूर्व दिशा की ओर आगे बढ रही है. साथ ही एक प्रभावी चक्रिय हवा राजस्थान में तैयार हुई है और उत्तर भारत में भी यही स्थिति रहने के चलते महाराष्ट्र के वातावरण में आर्द्रता बन रही है. उत्तर की ओर से ठंडी हवाएं आने के चलते न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है तथा आगामी 3 फरवरी से न्यूनतम तापमान के और भी अधिक कम होने का अंदेशा जताया जा रहा है. जिसके चलते अगले 1-2 दिनों के दौरान अच्छी खासी ठंड का एहसास हो सकता है.