अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

नवंबर से बढेगी ठंड

नागपुर/दि.25- अक्तूबर हीट का देश के विभिन्न भागों में एहसास हो रहा है. किंतु गत दो दिनों से तापमान में गिरावट आई है. ठंड की आहट हो रही है. प्रदेश के भी कुछ क्षेत्रों में गुलाबी ठंड का आभास हो रहा है. अमरावती के अनेक भागों में सुबह सवेरे सैर पर जा रहे लोगों को अब ठंडक महसूस होने के दावे हैं. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार अगले माह से ठंड बढेगी. मौसम विभाग ने बताया कि इस बार बारिश औसतन 10 प्रतिशत कम रही है. उसी प्रकार एक ही वर्ष में दो चक्रवाती तूफान तेज और हमून आए थे. ऐसा गत 6 वर्षो में पहली बार हुआ है. अरब सागर में तेज तूफान के कारण महाराष्ट्र और गुजरात पर कोई तीव्र नुकसान नहीं होगा.

 

Back to top button