महाराष्ट्र में कमिशन राज, महायुति की सरकार भ्रष्ट
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेनीथल्ला का कथन
बुलढाणा/दि.13 – महाराष्ट्र में लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर महायुति की सरकारी सत्ता में आयी. जिसके पास कोई जनादेश नहीं है. ऐसे में इस सरकार ने मनमाने तरीके से काम करते हुए जमकर भ्रष्टाचार करना शुरु किया है. जिसकी वजह से महाराष्ट्र में खुलेआम कमिशन राज चल रहा है. इस आशय का प्रतिपादन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रभारी रमेश चेनीथल्ला ने किया.
आगाामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज मंगलवार 13 अगस्त को बुलढाणा अकोला व वाशिम जिलों को लेकर कांग्रेस की समीक्षा बैठक का आयोजन बुलढाणा में किया गया था. जिसमें उपस्थित रहकर मार्गदर्शन करने हेतु कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रमेश चेनीथला का आज बुलढाणा आगमन हुआ तथा उन्होंने बुलढाणा अर्बन रेसिडेंसी में बैठक से पहले मीडिया के साथ संवाद साधा. इस समय रमेश चेनीथल्ला ने विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों के बारे में जानकारी देने के साथ ही राज्य की ‘ट्रिपल इंजिन सरकार’ की जमकर आलोचना की और कहा कि, यह सरकार देश में सर्वाधिक भ्रष्ट सरकार है और इस सरकार का सर्वसामान्य जनता व किसानों से कोई लेना-देना भी नहीं है. यहीं वजह है कि, देश में सर्वाधिक किसान आत्महत्याएं महाराष्ट्र में ही हो रही है. वहीं सरकारी उदासिनता के चलते राज्य से सभी उद्योग एक-एक गुजरात ले जाये जा रहे है. जिसकी वजह से युवाओं में बेरोजगारी का प्रमाण घट रहा है.