अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बैलेट पेपर से चुनाव लेने आयोग तैयार

अधिकारी चोक्कलिंगम द्बारा जानकारी

मुंबई/ दि. 24- इवीएम मशीन की क्षमता 300 उम्मीदवारों के नाम समायोजित करने की है. मराठा आरक्षक आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल के आवाहन से उम्मीदवारों की संख्या बढी तो चुनाव आयोग मतपत्रिका पर मतदान लेने तैयार होने का दावा मुख्य चुनाव अधिकारी एस. चोक्क लिंगम ने किया. पत्रकार परिषद में उन्होंने बताया कि 17 से 22 मार्च दौरान 184841 नये वोटर्स दर्ज किए गये.
जब उनसे पूछा गया कि मराठवाडा में कुछ लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की संख्या सैकडों में होगी तो आयोग मतपत्रिका का पर्याय स्वीकार करेगा. आयोग ने उस हिसाब से तैयारी कर ली हैं. उल्लेखनीय है कि इवीएम पर आरोप लगाकर कई दल और संगठनों ने इवीएम का विरोध कर बैलेट पेपर से वोटिंग करवाने की मांग कर रखी है. यह संगठन भी सैकडों उम्मीदवार मैदान में उतारने की घोषणा कर चुके हैं. नागपुर संभाग में उम्मीदवारी आवेदन शुरू हो गये हैं. वहां नामांकन बढ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button