राज्य में छह माह में 9 शहरों में सांप्रदायिक दंगे
सोशल मीडिया पर विवादास्पद संदेश के कारण हुआ वातावरण दूषित
* राज्य के गृह विभाग का निष्कर्ष
मुंबई/दि.13- जातिय सलोखा बाबत महाराष्ट्र का आदर्श रहा तो भी पिछले छह माह मेें राज्य के 9 शहरों में सांप्रदायिक दंगे अथवा तनाव निर्माण हुआ है. हाल ही में सातारा में इस तरह की घटना घटित हुई. समाज में प्रसारित होने वाले विवादास्पद संदेश के कारण वातावरण दूषित होता रहने की बात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान ध्यान में आई है.
राज्य में मार्च के अंतिम सप्ताह से सांप्रदायिक तनाव की घटनाएं होने लगी. रामनवमी उत्सव के दौरान संभाजीनगर, मुुंबई के मालाड मालवणी, अकोला, नगर में शेवगांव और संगमनेर, जलगांव, कोल्हापुर में सांप्रदायिक हिंसाचार हुआ है. सातारा में रविवार की रात हुए दंगे और हिंसाचार सोशल मीडिया पर फैले संदेश के कारण हुए. इस हिंसाचार में 1 की मौत हुई तथा 10 से अधिक घायल हुए. अब तक सांप्रदायिक हिंसाचार की पृष्ठभूमि न रहे शहरों में सांप्रदायिक दंगे होने से सरकारी यंत्रणा भी सतर्क हो गई है. रामनवमी के दिन संभाजीनगर में सांप्रदायिक संघर्ष हुआ. पश्चात विविध शहरों में सांप्रदायिक तनाव अथवा हिंसाचार की घटना घटित हुई. औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नामकरण करने का निर्णय हुआ तब से राज्य का वातावरण बिगडने लगा, ऐसा गृह विभाग के अधिकारियों ने अपने निरक्षण में दर्ज किया है. रामनवमी के समय संभाजीनगर और मालाड मालवणी में शोभायात्रा पर हुआ हमला पूर्व नियोजित साजीश थी, ऐसा भी कहा गया. कोल्हापुर में गत जून माह में सांप्रदायिक तनाव निर्माण हुआ था. लेकिन इस जिले में यह घटना होने के पूर्व छोटी-मोटी अनेक घटनाएं ग्रामीण इलाकों में घटित होने का आरोप तब किया गया था. राज्य में सांप्रदायिक हिंसाचार घटनाओं की इतनी कोई पृष्ठभूमि नहीं है, किंतु पिछले छह माह में 9 शहरों में हुई सांप्रदायिक हिंसा को ध्यान में रखते हुए राज्य में जातिय सलोखा बिगडने के लक्षण माने जा रहे हैं. गृह विभाग की एक तरह से यह विफलता मानी जा रही है.
* किस शहर में कब संघर्ष?
– छत्रपति संभाजी नगर – (रामनवमी 31 मार्च)
रामनवमी शोभायात्रा पर पथराव, पुलिस गोलीबारी में एक की मौत.
– मुंबई – (मालाड मालवाणी, रामनवमी 31 मार्च )
रामनवमी शोभायात्रा के समय डीजे की आवाज काफी होने से विवाद, 300 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज.
– जलगांव – पालधी (रामनवमी 31 मार्च)
प्रार्थना स्थल के सामने बडी आवाज में लाउडस्पीकर बजाने से विवाद.
– अकोला- (13 मई)
सोशल मीडिया पर फैली पोस्ट से दंगा, एक मृत, दस घायल.
– नगर – शेवगांव (14 मई)
छत्रपति संभाजी महाराज जयंती निमित्त निकली रैली पर से विवाद, 30 गिरफ्तार तथा 150 लोगों के विरोध में मामला दर्ज.
– त्र्यंबेकश्वर – (14 मई)
मंदिर के सामने संदल प्रथा को लेकर विवाद, चार गिरफ्तार विशेष जांच दल की तरफ से जांच के आदेश.
– संगमनेर – (6 जून)
लव जेहाद के विरोध में निकला मोर्चा समाप्त होते ही समनापुर गांव में पथराव.
– कोल्हापुर- (7 जून)
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो पर से हंगामा. पुलिस व्दारा बल प्रयोग.
– सातारा – (10 सितंबर)
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक मैसेज से दंगा, एक मृत, दस से अधिक घायल.