अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में भाजपा की तुलना में, एक करोड से अधिक सदस्य बने

स्थानीय निकायों के चुनाव से पहले पार्टी की जबरदस्त तैयारी

मुंबई/दि. 12 – महाराष्ट्र में इस समय भाजपा बडी तेज गति के साथ अपना विस्तार करते हुए पार्टी को संगठनात्मक मजबूती देने का काम कर रही है. जिसके तहत पार्टी द्वारा चलाए गए सदस्यता पंजीयन अभियान में एक करोड से अधिक नए सदस्यों का पंजीयन कर भाजपा ने अब तक के अपने सभी रिकॉर्ड को तोड दिया. जिसे स्थानीय स्वायत्त निकायों के पहले भाजपा की जबरदस्त तैयारी माना जा रहा है.
बता दें कि, विगत वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा को महाराष्ट्र में अपेक्षित सफलता नहीं मिली थी. लेकिन पार्टी ने विधानसभा चुनाव में शानदार कमबैक करते हुए महायुति के तहत एकतरफा जीत हासिल की थी. साथ ही साथ महायुति में खुद को ‘बडा भाई’ ही साबित किया था. वहीं विधानसभा चुनाव की सफलता से उत्साहित होकर भाजपा ने स्थानीय स्वराज्य निकायों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन का विस्तार करने का काम शुरु किया. जिसके तहत सदस्यता पंजीयन अभियान चलाया गया और इस अभियान में भाजपा ने एक करोड सदस्यों का पंजीयन पूरा कर लिया है.
विशेष उल्लेखनीय है कि, भाजपा ने राज्य में डेढ करोड सदस्यों के पंजीयन का लक्ष्य तय किया था. जिसके तहत एक करोड सदस्यों का पंजीयन हो जाने पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने खुशी जताते हुए कहा कि, पार्टी का संगठन पर्व आगे भी 15 दिन तक चलता रहेगा और इस दौरान रोजाना एक लाख के हिसाब से पार्टी द्वारा 15 लाख नए सदस्यों का पंजीयन पूरा किया जाएगा. इसके साथ ही भाजपा महाराष्ट्र में सर्वाधिक सदस्य संख्या रहनेवाली राजनीतिक पार्टी बन जाएगी.

Back to top button