अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सोलापुर में हुई कांग्रेस और बीजेपी की युुति

एपीएमसी चुनाव

सोलापुर/ दि. 14- जिले की राजनीति में बडा ट्विस्ट आया जब फसल मंडी संचालक मंडल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कांगे्रेस ने हाथ मिला लिया. संयुक्त पैनल मैदान में उतारा है. बीजेपी विधायक सचिन कल्याणशेट्टी और कांग्रेस के पूर्व विधायक दिलीप माने, कार्याध्यक्ष सुरेश हंसापुरे,बालासाहब शेलके ने हाथ मिला लिया है. कांग्रेस ने बीजेपी विधायक के पैनल को सपोट घोषित किया है. विधायक कल्याणशेट्टी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के नेतृत्व में चुनाव लड रहे हैं. इसमें कोई भी दलीय राजकारण का विषय नहीं है. दोनों देशमुख सुभाष और विजय कुमार हमारे नेता है. उन्हे भी साथ आने का आवाहन किया था.
उल्लेखनीय है कि सोलापुर मंडी पर अपना निदेशक मंडल लाने के लिए सभी सहकार नेता ललायित है. ऐसे में बीजेपी और कांगे्रस ने पहली बार एक पैनल मैदान में उतारा है. जबकि बीजेपी के विधायक सुभाष देशमुख स्वतंत्र पैनल उतारने की संभावना है. देशमुख सहकारिता मंत्री रह चुके हैं. पिछली बार भी बीजेपी के विधायक विजय देशमुख के नेतृत्व वाले पैनल को कांग्रेस नेता दिलीप माने ने समर्थन किया था.

Back to top button