कांग्रेस प्रत्याशी बंटी शेलके को जमानत
20 कार्यकर्ताओं सहित तोडफोड में नामजद
नागपुर /दि. 23- मध्य नागपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी बंटी शेलके को चुनाव आयोग के काम में बाधा उत्पन्न करना भारी पडा है. उन्होंने बुधवार रात सरकारी कर्मचारी पर हमला कर उनके काम में बाधा पैदा करने के साथ तोडफोड की थी. शेलके सहित 20 कार्यकर्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने रायट का केस दर्ज किया था. इस मामले में अपराध शाखा ने जांच शुरु कर शेलके को गिरफ्तार करने की तैयारी की थी.
शेलके ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अर्जी दी. उन्हें अग्रिम जमानत मंजूर किए जाने का समाचार है. आरोप है कि, 20 नवंबर को मतदान पश्चात अतिरिक्त ईवीएम ले जानेवाले वाहन जब किला परिसर से बूथ के बाहर निकले तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वह वाहन अडा दिए. सरकारी कर्मचारियों को गालियां बकते हुए उस पर हमला किया, तोडफोड की. वाहन में बैठे कर्मचारियों से मारपीट की गई. लोहे की रॉड से कार तोडफोड की गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला. दूसरे वाहन से ईवीएम रवाना की गई. बीजेपी के भी कार्यकर्ता वहां जमा हो गए थे. जोन अधिकारी हुमैद नाजीर खान की शिकायत पर कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया. खान ने बंटी शेलके को बता दिया था. फिर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हमला किया. जिसके कारण अपराध दर्ज किया गया था.