कांग्रेस लोकतांत्रिक, भाजपा-संघ हिटलरशाही पार्टी
कांग्रेस प्रभारी एच. के. पाटील का प्रतिपादन
* कांग्रेस की दो दिवसीय नवसंकल्प कार्यशाला का समापन
शिर्डी/ दि.3– कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों पर चलने वाली पार्टी है. जबकि भारतीय जनता पार्टी और आर. एस. एस. हकुमशाही तरीके से चलने वाली तथा आदेश देने वाली पार्टी है, इस आशय का प्रतिपादन कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी एच. के. पाटील ने व्यक्त किया. कांगे्रस की दो दिवसीय नवसंकल्प कार्याशाला के समापन अवसर पर वे बोल रहे थे.
स्थानीय पंडित जवाहरलाल नेहरु सभागृह में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का गुरुवार को समापन हुआ. इस समय प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, कांग्रेस विधानसभा मंडल नेता राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात, लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, पूर्व मुख्यमंत्री सुशिलकुमार शिंदे, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, पूर्व केंद्रीय मंत्री शिवराज पाटील चाकुरकर, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष माणिकराव ठाकरे समेेेेत अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सचिव व सह प्रभारी, प्रदेश कार्याध्यक्ष, सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष व पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
* 51 ने दिया इस्तिफा- पटोले
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि दो दिवसीय कार्यशाला में उदयपुर घोषणपत्र पर अमल की शुरुआत की गई है. एक व्यक्ति एक पद के सिध्दांत पर शिविर पर 51 पदाधिकारियों ने इस्तिफा दिया है. यह प्रक्रिया आगे भी चलती रहेगी, छह विभागों व्दारा दिये गए सुझाव पर भी अमल किया जाएगा.