अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कांग्रेस के पास सीएम पद का चेहरा नहीं, उद्धव को होगा फायदा

विधायक बच्चू कडू ने व्यक्त की अपनी राय

मुंबई/दि.30 – महाराष्ट्र में कांग्रेस के पास फिलहाल मुख्यमंत्री पद हेतु कोई बडा चेहरा नहीं है. जिसका पूरा फायदा उद्धव ठाकरे को हो रहा है. साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम मतदाता एक बार फिर उद्धव ठाकरे के साथ जुडेंगे. इसका भी उद्धव ठाकरे को पूरा फायदा मिलेगा, यह आशय की संभावना प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व विधायक बच्चू कडू द्वारा जतायी गई है.
गत रोज मुंबई में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए विधायक बच्चू कडू ने कहा कि, विगत लोकसभा चुनाव के समय मुस्लिम समाज के वोट उद्धव ठाकरे ने बडे पैमाने पर हासिल किये थे और विधानसभा चुनाव के समय भी लगभग यहीं स्थिति रहने की पूरी संभावना है. ऐसे में अब तक कांग्रेस के साथ रहने वाले मुस्लिम समाज के वोटों पर अब शिवसेना उबाठा ने अच्छा खासा कब्जा कर लिया है. जिसके चलते अगर विधानसभा चुनाव हेतु राज्य में महाविकास आघाडी कायम नहीं रहती है, तो कांग्रेस के इस वोट बैंक का फायदा उद्धव ठाकरे को मिलेगा. साथ ही अगर महाविकास आघाडी के तौर पर कांग्रेस, शरद पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस तथा ठाकरे गुट वाली शिवसेना साथ मिलकर चुनाव लडते है, तो भी उद्धव ठाकरे ही फायदे में रहेंगे. क्योंकि कांग्रेस के पास महाराष्ट्र में कोई बडा चेहरा नहीं है. साथ ही शरद पवार गुट वाली राकांपा के मुखिया शरद पवार काफी बुजुर्ग हो चले है. जिसके चलते वे संभवत: किंग मेकर की भूमिका में ही रहना पसंद करेंगे.

Related Articles

Back to top button