कांग्रेस ने दिया भाजपा को धक्का
दो पूर्व विधायक हुए कांग्रेस में शामिल
मुंबई/दि.15- विधानसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने जा रहा हैं. ऐसे में कांग्रेस ने आज फिर भारतीय जनता पार्टी को तगडा झटका दिया हैं. सोमवार को भाजपा के पूर्व विधायक और बुलढाणा के भूतपूर्व अध्यक्ष धृपदराव सावले और देगलूर के पूर्व विधायक अविनाश घाटे ने प्रभारी रमेश चेनिथला और प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले की उपस्थिती में कांग्रेस का पंजे वाला दुपट्टा गले में डाला.
इन दोनों पूर्व विधायकों के साथ ही मनसे के राज्य उपाध्यक्ष विठ्ठल लोखंडकार, राकांपा के कमाल फारुखी, प्रवक्ता उमर फारुखी, बालापुर के पूर्व नगराध्यक्ष जम्मू सेठ, अकोला जिला वंचित के डॉ. रहेमान खान ने सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस में प्रवेश किया.
इस समय पटोले ने कहा कि प्रदेश की जनता शिंदे सरकार के भ्रष्ट कारभार से तंग आ गई हैं. महंगाई, बेरोजगारी बढी है. किसानों की आत्महत्या बढी हैं. किसान और कामगारों के हाल हो रहे हैं. कांग्रेस पार्टी की विचार धारा देश को तारने वाली हैं. राहुल गांधी की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण हैं. लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस सबसे बडी पार्टी होगी. कार्यक्रम में महासचिव मुकुल वासनिक, विधानमंडल नेता बालासाहब थोरात, पूर्व सीएम सुशील शिंदे, नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार, प्रदेश कार्याध्यक्ष नसीम खान और नेता गण उपस्थित थे.