अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

विधायक बनने कांग्रेस के पास 1400 अर्जियां

विधानसभा हेतु पार्टी के ‘अच्छे दिन’

नागपुर/दि.30- लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद प्रदेश में कांग्रेस के दोबारा अच्छे दिन आने का दावा राजनीतीक जानकार कर रहे है. विधानसभा के लिए कांग्रेस पार्टी से विधायक बनने इच्छुकों की भरमार हैं. 288 स्थानों के वास्ते पार्टी के पास 1400 से अधिक आवेदन आने का दावा कर यह भी बताया गया कि विदर्भ और मराठवाडा से सर्वाधिक अर्जियां मिली है. पार्टी के लिए यह अच्छेे संकेत बताए जा रहे. क्योंकि पिछले कुछ वर्षो से इन दोनों ही भागों में भाजपा की पकड मजबूत थी. किंतु लोकसभा चुनाव पश्चात दस वर्षो में अब कांग्रेस का कमबैक का अंदाजा जानकार लगा रहे हैं. लोकसभा में कांग्रेस ने मात्र 17 सीटें लडकर 13 स्थानों पर विजय प्राप्त की. उसी प्रकार कांग्रेस के अंतर्गत सर्वे में भी पार्टी को 80-85 स्थानों का अनुमान जताया गया हैं. यह भी कहा गया कि राज्य में कांग्रेस ही सबसे बडी पार्टी रहने वाली हैं.
2014 के बाद कांग्रेस की राज्य में सीटें कम होती गई थी. जबकि विधानसभा में भाजपा मजबुत हो गई थी. 2014 और 2019 के चुनाव में कांग्रेस को क्रमशः 42 और 44 स्थान मिले थे. वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव परिणामों में गौर करें तो कांग्रेस को 90 क्षेत्रों में आघाडी हैं. 2019 में कांग्रेस के पास केवल 476 आवेदन आए थे. आज यह संख्या लगभग 3 गुना हो गई है.

Related Articles

Back to top button