कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री के घर जाकर मांगी माफी
नई दिल्ली/दि.11- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मानहानी के एक प्रकरण में भाजपा के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धुमल से माफी मांगी है. हाल ही में जयराम रमेश यह धुमल के घर पहुंचे और उन्होंने लिखित माफी मांगी. इस बाबत का प्रकरण हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय में विचाराधीन है.
पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धुमल ने कहा कि 10 दिन पूर्व मानहानी प्रकरण की सुनवाई हिमाचल हाईकोर्ट में थी. उस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने हाईकोर्ट में उनसे मिलने की इच्छा व्यक्त की थी. पश्चात जयराम रमेश हमीरपुर पहुंचे. वहां हुई मुलाकात के समय जयराम रमेश ने उनके व्दारा किए गए वक्तव्य पर माफी मांगी और कहा कि उन्होंने जो आरोप किए है वह सभी निराधार है. माफी मांगते समय आगे से इस तरह की कोई गलती नहीं होगी, ऐसा भी उन्होंने कहा. उल्लेखनीय है कि जरराम रमेश ने 2 अगस्त 2015 को दिल्ली में पत्रकार परिषद लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धुमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर आरोप किया था कि धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम के लिए इन दोनों नेताओं ने जमीन हडप की. इस कारण राज्य का 100 करोड रुपए का नुकसान हुआ. उस समय अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. जयराम रमेश के इस आरोप के विरोध में प्रेमकुमार धुमल ने हिमाचल प्रदेश के हाईकोर्ट में 100 करोड रुपए की मानहानी याचिका दायर की थी. पश्चात कोर्ट में अनुपस्थित रहने से रमेश को कोर्ट ने 5 हजार रुपए जुर्माना ठोंका था. पश्चात रमेश ने वह खुद इस विषय पर धुमल से बातचीत करेंगे ऐसा न्यायाधीश को कहा था. उसके बाद माफी मांगते हुए इस प्रकरण पर पर्दा डालने का प्रयास किया.