अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कांग्रेस विधायक ठाकरे को संशय

एसटी के 70 हजार करोड के अनुबंध पर

नागपुर/दि. 17 – राज्य पथ परिवहन निगम एसटी के हाल ही में हुए 70378 करोड के करार पर पश्चिम नागपुर के कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे को संशय है. उन्होंने 11 हजार करोड का गैरव्यवहार होने का आरोप किया है. मुख्य सचिव से जांच की मांग की है.
एसटी निगम ओलेक्त्र ग्रीनटेक लि. और इव्ही ट्रान्स प्रा. लि. इन मेघा इंजीनियरिंग की उपकंपनियों के साथ हुए अनुबंध को लेकर विधायक ठाकरे को संशय है. निगम ने 5150 इलेक्ट्रीक स्टैंडर्ड साईज बसों की खरीदी का अनुबंध किया है. 12 वर्षों तक बसों का मेंटेनन्स और संचालन इसमें शामिल है. इसमें तुलनात्मक रुप से 11730 करोड अधिक खर्च किए जाने का आरोप उन्होंने किया. 78 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से अनुबंध होने का दावा किया गया है. उन्होंने नागपुर मनपा के उपरोक्त कंपनी के साथ हुए करार में भी आक्षेप उठाया है. एसटी के 12 वर्ष की अवधि पर ठाकरे को ऐतराज है. ठाकरे का कहना है कि, करार 10 वर्षों का होता है. देश के औसतन 65 रुपए प्रति किमी. खर्च से 78 रुपए का खर्च काफी ज्यादा है.

Back to top button