अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कांग्रेस सीएम चेहरा घोषित नहीं करेंगी

प्रदेश प्रभारी महासचिव चेन्निथला का कहना

नागपुर/दि.31- कांग्रेस महासचिव और महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस व्दारा सीएम के रुप में कोई एक नाम प्रोजेक्ट नहीं किया जाएगा. महाविकास आघाडी मेें यह विषय बडा चर्चित हो रहा था. चेन्निथला ने यह कहकर इस चर्चा पर ही ब्रेक लगा दिया कि सीएम पद को लेकर चुनाव के बाद ही निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पद को लेकर मविआ में कोई मतभेद नहीं हैं. हम सभी को साथ लेकर चलेंगे. गठबंधन धर्म का पालन करेंगे. आगामी चुनाव हम एकत्र लडने वाले हैं. सीट शेयरिंग को लेकर चेन्निथला ने बताया कि दो बैठकें हो चुकी हैं. जल्द ही एक बैठक होने वाली हैं. जिसमें सीटों की हिस्सेदारी तय की जाएगी.
उल्लेखनीय हैं कि शिवसेना उबाठा के प्रवक्ता संजय राऊत ने उध्दव ठाकरे को जनता के मन का मुख्यमंत्री बताते हुए उन्हें ही सीएम चेहरे के रुप में अप्रत्यक्ष रुप से प्रोजेक्ट किया हैं. कांग्रेस और राकांपा शरद पवार की ओर से अब तक कोई चेहरा घोषित नहीं किया गया हैं. रमेश चेन्निथला ने इस बारे में पूछे जाने पर पार्टी की भूमिका स्पष्ट कर दी. चेन्निथला नागपुर में विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग लेकर महिला कांग्रेस के आंदोलन में शामिल होने आए थे.

Related Articles

Back to top button