कांग्रेस के 54 नामों की सूची तैयार, संभावित प्रत्याशियों के नाम आये सामने
अमरावती से सुनील देशमुख, तिवसा से यशोमति ठाकुर, अचलपुर से बबलू देशमुख व धामणगांव से वीरेंद्र जगताप के नाम लगभग तय
* विदर्भ की 4 सीटों को लेकर मविआ में फंसा हुआ है पेंच, जल्द ही घोषित हो सकती है सूची
मुंबई/दि.21 – भाजपा द्वारा गत रोज राज्य के 99 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची घोषित की गई. जिसके तुरंत बाद अब प्रमुख विपक्षी दल रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने भी 54 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची लगभग तय कर ली है. जिसे लेकर पार्टी द्वारा जल्द ही घोषणा भी की जा सकती है. वहीं कांग्रेस के कुछ अंदरुनी सूत्रों के मुताबिक इस सूची में पार्टी के बडे-बडे नेताओं के नाम शामिल है और संभावित उम्मीदवारों के नामों में अमरावती से डॉ. सुनील देशमुख, तिवसा से एड. यशोमति ठाकुर, अचलपुर से बबलू देशमुख व धामणगांव से प्रा. वीरेंद्र जगताप के नामों का समावेश है. इसके साथ ही इस सूची में साकोली से नाना पटोले, ब्रह्मपुरी से विजय वडेट्टीवार, रिसोड से अमित झनक, उत्तर नागपुर से नीतिन राउत, पश्चिम नागपुर से विकास ठाकरे, देवली से रणजीत कांबले व राजूरा से सुभाष धोटे के नाम भी संभावित प्रत्याशियों में समाविष्ट बताये जा रहे है.
बता दें कि, अब राज्य विधानसभा का चुनाव होने में गिनकर एक महीने का समय बचा हुआ है और कल 22 अक्तूबर से विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया भी शुरु होने जा रही है. लेकिन इसके बावजूद अब तक लगभग सभी राजनीतिक दलों द्वारा अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची पूरी तरह से घोषित नहीं की गई है. हालांकि भाजपा द्वारा गत रोज 99 सीटों हेतु अपने प्रत्याशियों के नामों की पहली सूची घोषित कर दी गई है. जिसके बाद उम्मीद जतायी जा रही थी कि, महाविकास आघाडी द्वारा भी अब अपनी पहली सूची घोषित कर दी जाएगी. लेकिन मविआ में सीटों के बंटवारे को लेकर काफी उठापठक चल रही है, इसमें भी विदर्भ क्षेत्र की 4 सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना उबाठा के बीच विवाद पैदा हो गया है. जिसमें शरद पवार द्वारा मध्यस्थता करने का प्रयास भी किया गया. लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ है और शिवसेना उबाठा ने जल्द ही कोई अलग निर्णय लेने की बात कही. जिसके बाद अब कांग्रेस में 54 सीटों पर अपने प्रत्याशी लगभग तय कर लिये है. जिनके नामों की सूची जल्द ही घोषित हो सकती है. इसके साथ ही शिवसेना उबाठा के प्रत्याशियों के नाम तय करने के लिए गत रोज ठाकरे गुट के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं की बैठक मातोश्री बंगले पर हुई. जिसमें कांग्रेस व राकांपा के हिस्से से ली जाने वाली कुछ चुनिंदा सीटों के बारे में चर्चा भी की गई. उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा भी अपने कोटे में रहने वाली सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय करने की पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा व बैठकों का दौर जारी है.