अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

प्रदेश की सीटों पर दिल्ली में मंत्रणा

महायुति-मविआ में पहले आप, पहले आप का खेल!

* फडणवीस ने की शाह से चर्चा
* कांग्रेस बोली- पहली सूची जल्द
मुंबई /दि.7- लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है. फिर भी महाराष्ट्र में सीट शेअरिंग नहीं हो सकी है. जानकार कहते है कि, महायुति और महाविकास आघाडी में पहले आप, पहले आप का खेल चल रहा है. दोनों ही एक-दूसरे के निर्णयों को देखकर रणनीति बनाने के फेर में पडे है. ताजा मीडिया रिपोट्स के अनुसार मविआ के बाद महायुति में भी सीट शेअरिंग का मसला दिल्ली पहुंच गया है. बुधवार दोपहर प्रदेशाध्यक्ष व अन्य नेताओं के साथ दिल्ली पहुंचे उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की. एक खबर के अनुसार अपने राज्य दौरे में अमित शाह ने सहयोगी दलों को लोकसभा में भाजपा के 35-37 प्रत्याशी उतारने की बात कह दी. जिसके बदले में विधानसभा में दोनों प्रमुख सहयोगियों शिंदे-शिवसेना एवं राकांपा अजीत पवार को मनचाही सीटे देने का प्रस्ताव रहने की खबर है. भाजपा की तरफ से कहा जा रहा है कि, दूसरी सूची आज-कल में जारी हो सकती है. लोकसभा के लिए भाजपा ने गत शनिवार को 195 प्रत्याशी घोषित किये थे.

* कांग्रेस में भी मंथन
महाविकास आघाडी में शिवसेना उबाठा और राकांपा शरद पवार के साथ चुनावी गठजोड करने में कांग्रेस को भी परेशानी हो रही है. कुछ सीटों पर तीनों तो कुछ स्थानों पर दो दलों के बीच अच्छी खासी खींचतान रहने से वहां भी मामला दिल्ली पहुंच गया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं की आज गुरुवार को यहां हो रही बैठक मेें 100 प्रत्याशी तय कर उसकी पहली सूची जारी करने के संकेत खबरों में दिये जा रहे है. कांग्रेस भी भाजपा की तरह महाराष्ट्र के प्रत्याशियों के नाम बाद में घोषित कर सकती है.

Back to top button