शिंदे गुट के विधायक को मारने की सुपारी!
26 दिसंबर को लातूर में गोली मारने वाले थे शार्प शूटर
* ठाणे अपराध शाखा ने दो लोगों को लिया हिरासत में
* अंबरनाथ से शिवसेना के ही दो लोगों को जांच हेतु समन्स
* विधायक डॉ. किनीकर ने दर्ज कराई थी पुलिस में शिकायत
ठाणे ./दि.26- अंबरनाथ क्षेत्र से शिंदे गुट वाली शिवसेना के विधायक डॉ. बालाजी किनीकर की हत्या करने हेतु षडयंंत्र रचने के साथ उनकी हत्या के लिए सुपारी दिये जाने की सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. जिसके तहत पता चला है कि, विगत 26 दिसंबर को डॉ. बालाजी किनीकर पर लातूर में हमला करते हुए गोली मारने की तैयारी शार्प शूटर द्वारा कर ली गई थी. लेकिन समय रहते इसकी जानकारी खुद विधायक किनीकर को मिल गई थी. जिन्हें ठाणे पुलिस आयुक्त से मुलाकात करते हुए इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद ठाणे पुलिसकी अपराध शाखा ने अंबरनाथ से दो लोगों को पूछताछ हेतु अपनी हिरासत में लिया. साथ ही ठाणे शहर शिवसेना से वास्ता रखने वाले दो लोगों को जांच व पूछताछ हेतु समन्स भी जारी किया गया. हालांकि अब तक इस मामले में अब तक कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं हुआ है.
बता दें कि, ठाणे शहर में शिवसेना के दो गुटों के बीच काफी जमकर ठकराव चल रहा है और इसी गुटबाजी के चलते अंबरनाथ क्षेत्र से लगातार चौथी बार विधायक निर्वाचित हुए डॉ. बालाजी किनीकर की हत्या करने की योजना बनाई गई. एक पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने हेतु डॉ. बालाजी किनीकर विगत 26 दिसंबर को लातूर गये हुए थे. जहां पर शार्प शूटर ने उन्हें जान से मार देने की पूरी तैयारी कर ली थी. लेकिन समय रहते इसकी जानकारी मिल जाने के चलते डॉ. बालाजी किनीकर ने खुद ही ठाणे के शहर पुलिस आयुक्त को इसकी शिकायत दी. जिसके बाद मामले की जांच पडताल शुरु की गई.