ठेकेदार की लापरवाही के कारण खेतों में घुसा पानी
किसानों को हुआ भारी नुकसान, भरपाई देने की मांग
* धामणगांव रेलवे युवक कांगेस ने तहसीलदार व निर्माण कार्य अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
धामणगांव रेलवे/ दि.11 – लगातार तीन दिनों से धामणगांव रेलवे तहसील में भारी हो रही है. परंतु ठेकेदार की लापरवाही के कारण बडे पैमाने पर खेतों में पानी घुसा है, जिससे किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है. इन किसानों को नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग को लेकर धामणगांव रेलवे युवक कांग्रेस ने तहसीलदार व सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
मंगरुल फाटे से यवतमाल की ओर जाने वाले बायपा रास्ते का काम हाल ही में किया गया. उस काम के समय खेतों में पानी न घुसने पाये, इसके लिए कई जगह बडे पाइप डाले गए. परंतु उन पाइपों को संबंधित ठेकेदार ने निकालकर फेंक दिये और कोई उपाययोजना भी नहीं की. इसी लापरवाही के कारण किसानों के खेत में बारिश के वक्त भारी नुकसान हुआ है. करोडों रुपए कमाने वाले ठेकेदार की लापरवाही की सजा किसानों को भुगतना पड रहा है. इसलिए संबंधित विभाग तत्काल जगह का मुआयना कर संबंधित किसानों को नुकसान भरपाई दे, ऐसी मांग करते समय शहर कांग्रेस अध्यक्ष नितीन कनोजिया, शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशिष शिंदे, शुभम चौबे, कांग्रेस के कार्यकर्ता व दीपक गुलकरी, गोदीपाल सोनकुंवर, हरिचंद बोरकर, यशवंत बोरकर, विजय बोरकर, चंद्रपालसिंग ठाकुर, संतोष शर्मा, आशिष शिंदे, शुभम चौबे, अभिषेक गुलकरी, विवेक बोरकर, महेश धवने, गोलू बाबुलकर, प्रवीण शेंडे, प्रमोद सोनटक्के, विमल उपरीकर, प्रशांत नेरकर, रामा किरनापुरे, किशोर आस्वानी, रामचंद्र बोरकर, धर्मेंद्र बोरकर आदि किसान भी उपस्थित थे.