कोरोना ने फिर पसारे पांव, राज्य में अब तक 4 की मौत
केरल में 430 मरीज एक्टीव पॉजिटिव

मुंबई/दि.26 – महाराष्ट्र सहित देश में कोविड वायरस एक बार फिर पांव पसार रहा है और 26 मई को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी पत्रक के मुताबिक इस समय देश में एक हजार से अधिक एक्टीव पॉजिटिव मरीज है. जिसमें सर्वाधिक 430 मरीज अकेले केरल में है. जहां पर अब तक कोविड संक्रमण की वजह से दो मरीजों की मौत हो गई है. वहीं इस समय महाराष्ट्र में 29 मरीज एक्टीव पॉजिटिव है और अब तक 4 मरीजों की कोविड के चलते मौत हो गई है. अकेले मुंबई में ही कोरोना के 35 मरीज पाए जाने की जानकारी है.
महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली में भी एक्टीव पॉजिटिव मरीजों की संख्या अच्छी-खासी है. जहां पर 104 मरीजों को कोविड संक्रमण हुआ है. इसके अलावा कर्नाटक, तेलंगणा, गुजरात, राजस्थान व उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में भी कोविड संक्रमित मरीज पाए जा रहे है.