मिसाइल के पैड में काम आता कपास
नांदगांव पेठ में 3500 एकड जमीन उपलब्ध
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/udo.jpg?x10455)
* फडणवीस ने की है आयुध कारखाने की घोषणा
* अगले माह आयेंगे उद्योग सचिव !
अमरावती/ दि. 10- केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्बारा नागपुर में आयोजित खासदार औद्योगिक महोत्सव में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस द्बारा अमरावती में आयुध कारखाने के लिए पुणे के उद्योगपति गणेश निबे की पेशकश का विशेष रूप से उल्लेख और घोषणा की थी. इस बारे मेंं स्वयं मुख्यमंत्री से पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया ि मिसाइल के लॉचिंग पैड में बडे प्रमाण में कपास का उपयोग होता है. यह जानकारी अमरावती एमआयडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने दी. पातुरकर ने बताया कि रविवार को उन्होंने उपरोक्त महोत्सव के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री फडणवीस से इस बारे में चर्चा की थी. उन्हें अमरावती में लोगों के अपार कौतूहल के बारे में बतलाया.
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को एडवांटेज विदर्भ नामक औद्योगिक महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री फडणवीस ने अमरावती में 1 हजार एकड जमीन पर निबे लिमिटेड इस पूना बेस्ड कंपनी के आयुध कारखाने की घोषणा की थी. तब से कई लोगों के जेहन में हथियार बनाने में कॉटन के इस्तेमाल को लेकर अचरज और उत्सुकता थी. जिसका शमन करते हुए फडणवीस ने बताया कि अनेक प्रकार से कॉटन का उपयोग शस्त्रों के निर्माण में होता है. प्रक्षेपास्त्र के लॉचिंग पैड में कॉटन लगता है. वह कारखाना अमरावती व पश्चिम विदर्भ के लिए क्रांति लानेवाला होगा. उल्लेखनीय है कि गणेश निबे ने पश्चिम विदर्भ का समस्त कपास उत्पादन खरीदने का भी दावा किया है.
* अमरावती और नागपुर में सेंटर
मुख्यमंत्री फडणवीस ने अमरावती और नागपुर दोनों स्थानों पर औद्योगिक इको सिस्टम स्थापित करने की घोषणा की. इको सिस्टम के विषय में बताया गया कि कोई बडे प्रकल्प के लिए कलपुर्जे और अन्य साधन सामग्री के कारखाने भी यहां लगाए जायेंगे. जो बडे प्रकल्प को अपना उत्पाद देंगे. उसी प्रकार कारखानों के लिए भरपूर बिजली पानी की व्यवस्था होगी.लॉजिस्टिक की भी सुविधा रहती है. एक ही बडे कारखाने पर आधारित कई छोेटे यूनिट अमरावती और आसपास स्थापित होंगे. उनका विकास होगा. यूनिट का संचालन सहज होगा. पातुरकर ने बताया कि नांदगांव पेठ में 3500 एकड जमीन खास प्रकल्पों के लिए आरक्षित है. इस जमीन का उपयोग बडे प्रकल्प के लिए हो सकता है.
आयटी पार्क की मांग, उद्योग सचिव से चर्चा
अमरावती एमआयडीसी असो. के अध्यक्ष किरण पातुरकर ने शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का जनांदोलन सफल करने के बाद अब अमरावती में आयटी पार्क स्थापित करने आवाज बुलंद कर रखी है. रविवार को भी उन्होेंने नागपुर में इस विषय पर मुख्यमंत्री फडणवीस से चर्चा की. उसी प्रकार उद्योग विभाग के सचिव पी. अनबलगन से भी बात की. अमरावती के युवाओं को आयटी पार्क से यही अच्छे जॉब उपलब्ध हो सकते हैं. हजारोें की संख्या में यहां के आयटी इंजीनियर बडे शहरों में गये हैं. ऐसे में यहां सभी प्रकार की सुविधा व व्यवस्था होने से यहां आयटी पार्क विकसित करने पर उद्योग विभाग के सचिव से बातचीत में किरण पातुरकर ने जोर दिया. उन्हें अमरावती आने का न्यौता दिया. पातुरकर का निमंत्रण पी. अनबलगन ने स्वीकार किया है. वे मार्च माह में अमरावती पधार रहे हैं.
* इंडस्ट्रीयल मैगनेट होगा अमरावती
मुख्यमंत्री फडणवीस ने अपने संबोधन में स्पष्ट कर दिया कि केवल नागपुर संभाग में नहीं तो अमरावती में भी औद्योगिक विकास पर सरकार का पूरा ध्यान हैं. संतुलित विकास का हमारा प्रयास है. इसके लिए नागपुर और अमरावती दोनों शहरों को इंडस्ट्रीयल मैगनेट के रूप में विकसित किया जा रहा हैं. इससे अमरावती के आसपास अकोला, यवतमाल, वाशिम जिलों को भी लाभ होगा.