अन्य शहर

खेत के विवाद पर दम्पति के साथ मारपीट

वरुड/ दि. 29- खेती के विवाद पर दम्पति की जमकर पिटाई करने का मामला उजागर हुआ है. यह घटना वरुड तहसील के एकदरा खेत में घटी. मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता व आरोपियों में पिछले कई वर्षों से खेत को लेकर विवाद शुरु था. घटना के दिन शिकायतकर्ता महिला खेत में थी. इस दौरान आरोपी कैलाश गोहत्रे महिला के पास पहुंचा. वहां उसने खेत से नाली निकालने को लेकर विवाद किया, इतना ही नहीं तो महिला व उसके पति को गालियां देते हुए बेदम पीटा. इस मामले में कैलाश गोहत्रे व निलेश गोहत्रे के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरु की है.

Back to top button