अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

नागपुर में भी सक्रिय हुए क्रिकेट सट्टेबाज

चैम्पियन ट्रॉफी के शुरु होते ही क्रिकेट सट्टे पर लाखों के दांव

* शहरी क्षेत्र की बजाए ग्रामीण क्षेत्र में ठिकाना बनाया सट्टेबाजों ने
नागपुर/दि. 20 – क्रिकेट जगत में मिनी वर्ल्ड कप के नाम से पहचान रखनेवाली चैम्पियन ट्रॉफी का पहला मुकाबला शुरु होते ही क्रिकेट सट्टेबाज सक्रिय हो गए है तथा शहरी क्षेत्र में पुलिस के मुखबीरों का नेटवर्क देखते हुए नागपुर के क्रिकेट सट्टेबाजों ने ग्रामीण क्षेत्रों का रुख कर लिया है तथा ग्रामीण इलाकों में अपने ठिकाने बना लिए है. इस बात पर नजर रखते हुए अब नागपुर ग्रामीण पुलिस ने क्रिकेट बुकियों व सट्टेबाजों की नकेल कंसने हेतु पूरी तैयारी कर ली है.
बता दें कि, भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मिनी वर्ल्ड कप में खेले जानेवाले प्रत्येक मुकाबले पर अकेले नागपुर में ही करोडों रुपयों का सट्टा लगना तय है और नागपुर में कई बडे सट्टा बुकी सक्रिय होनेवाले हैं. इसमें से सबसे बडा सट्टा बुकी रहनेवाले ‘राज’ के जरिए कई सट्टा बुकियों ने शहर के बाहर अपना ठिकाना बना लिया है और ‘राज’ के कई सहयोगियों ने कोंढाली, कलमेश्वर, सावनेर व रामटेक क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में स्थित कुछ फॉर्म हाऊस पर अपना डेरा भी जमा लिया है. जहां पर लैपटॉप व बुक तथा लाइन व आईडी के जरिए जमकर सट्टेबाजी की जा रही है. वहीं कुछ क्रिकेट बुकियों ने नागपुर शहर के लकडगंज, जरीपटका, नंदनवन, हुडकेश्वर, गिट्टी खदान, वाडी व हिंगणा परिसर में अपना ठिकाना जमाया है. ऐसे में अब ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलनेवाले सट्टा बुकियों व सटोरियों की नकेल कंसने हेतु नागपुर शहर व ग्रामीण पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है.

Back to top button