वर्धा/ दि.5– नई मुंबई स्थित डी.वाय. पाटील स्टेडियम में शुरु पंजाब किंग्स के खिलाफ गुजरात टायटन यह 20-20 क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले जुआ अड्डे पर वर्धा पुलिस दल के अपराध शाखा विभाग ने छापा मारकर 6 जुआरियों को ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई सालोड परिसर के फार्म हाउस में शाम के वक्त की गई.
होमेश्वर वसंत उमेकर (50, रामनगर), प्रवेश पुडीलाल चिलेवार (42, नाचनगांव), अशोक भगवंत भोंंबाले (32), गिरीश नामदेव क्षिरसागर (31, चंद्रपुर), दिनेश नागदेवे (29, दयालनगर), अविन प्रवीण गेडाम (30, पुलगांव) यह गिरफ्तार किये गए जुआरियों के नाम है. उनके खिलाफ सावंगी पुलिस थाने में अपराध दर्ज किये जाने की जानकारी पुलिस ने दी. फिलहाल आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच शुरु होने के कारण सट्टा व्यवसायी बडे पैमाने पर सट्टा चला रहे है. सालोड परिसर में होमेश्वर वसंत उमेकर का फार्म हाउस है. उस फार्म हाउस में दो माह से क्रिकेट सट्टा शुरु था. इसकी जानकारी अपराध शाखा पुलिस को मिलते ही शाम के वक्त छापा मारा. 6 जुआरी मोबाइल एप के माध्यम से क्रिकेट मैच पर सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों पकडे गए. कमरे में टीवी स्क्रीन पर मैच पर ऑनलाइन मोबाइल एप व्दारा रुपए लगाकर सट्टा खेल रहे थे. पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 3 टीवी, 36 मोबाइल, एक रिकॉर्डर, एक डोंगल, दो लैपटॉप, एक इंवर्टर, एक कार, तीन मोटरसाइकिल, डायरी आदि सामग्री के साथ 3 हजार 500 रुपए नगद ऐसे कुल 26 लाख 33 हजार 500 रुपयों का माल बरामद किया.