अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

बकरी के बच्चे को देखने उमडी भीड

सफेद दाढी, मनुष्य जैसा चेहरा

चंद्रपुर/ दि. 4- जिले के चेक बेरडी इस छोटे से कसबे में आज सुबह लोगों का रेला उमड आया. जब एक बकरी ने मेमने को जन्म दिया. यह मेमना सफेद दाढी और मानव जैसा चेहरा व आंखे का था. इसे देखने लोग उमडे. बकरी के बच्चे की कुछ देर में ही सबेरे 9 बजे मृत्यु हो गई. फिर उसका अंतिम संस्कार किया गया. लोगों का दावा है कि बकरी के बच्चे का चेहरा बिल्कुल मनुष्य जैसा था.
चेक बेरडी के मोतीराम आतराम के घर बकरी ने दो बच्चे दिए. एक बच्चा सामान्य था तो दूसरा बच्चा देख लोग चकित रह गये. वह मनुष्य जैसा नजर आ रहा था. बच्चे को बचाने आतराम और उनकी पत्नी छाया तथा परिजनों ने काफी कोशिश की.

Back to top button