शिक्षक को नाम बताया, तो पांच विद्यार्थियों ने सहपाठी को दो दिनों तक पीटा
सांगली/दि.8 – सांगली जिले के आठपाडी स्थित गुरुकुल निवासी विद्यालय के छात्रावास में रहने वाले 5 विद्यार्थियों ने अपने एक सहपाठी छात्र की लगातार दो दिनों तक लाठी व लोहे की रॉड से पिटाई की. इन पांचों छात्रों द्वारा हमेशा ही छात्रावास सहित कक्षा में उधम मचाया जाता था. जिनके नाम उनके सहपाठी छात्र ने शिक्षक को बता दिए थे. इस बात से नाराज होकर उन पांचों विद्यार्थियों ने उस सहपाठी छात्र के दो दिनों तक कमरे में बंद रखते हुए पिटाई की. हैरत वाली बात यह रही कि, इन दो दिनों के दौरान इस बारे में निवासी शाला के शिक्षकों को कोई जानकारी नहीं थी. जिसके चलते इस मामले में आश्रम शाला के शिक्षकों के खिलाफ भी अपराध दर्ज किया गया है.
* छत्रपति संभाजी नगर में और बडी घटना
उधर छत्रपति संभाजी नगर मनपा की कांचनवाडी स्थित प्राथमिक शाला की कक्षा पहली में पढने वाला एक विद्यार्थी अपने साथ तेज धारदार कटर लेकर पहुंचा था. जिससे उसने एक बच्चे की उंगली काट दी और दूसरे बच्चे के गले पर कटर लगा दिया. इस समय अन्य विद्यार्थियों ने उसे पकडकर शिक्षक को बुलाया, तो भरत बरडे नामक शिक्षक ने उक्त विद्यार्थी की बेदम पिटाई की. ऐसे में विद्यार्थी के साथ मारपीट करने को लेकर उक्त शिक्षक को गत रोज निलंबित कर दिया गया.