सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण के लिए क्यूरेटीव पिटीशन
सीजेआई चंद्रचूड ने सुनवाई हेतु भरी हामी
* मराठा समाज को आरक्षण मिलने की फिर जागी उम्मीदें
नई दिल्ली/दि.14 – मराठा समाज को आरक्षण दिलाने हेतु राज्य सरकार द्बारा दायर की गई याचिका पर सुनवाई करने हेतु सुप्रीम कोर्ट ने हामी भर दी है. इसे मराठा समाज को आरक्षण दिलाने के संदर्भ में राज्य सरकार द्बारा किए जा रहे प्रयासों के तहत पहली सफलता माना जा रहा है. साथ ही इसके चलते मराठा समाज को आरक्षण मिलने के संदर्भ में उम्मीदें एक बार फिर बढ गई है.
बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार के वरिष्ठ विधिज्ञ मनिंदरसिंह ने क्यूरेटीव पिटीशन दायर करते हुए उस पर सुनवाई करने हेतु सुप्रीम कोर्ट के समक्ष निवेदन किया था. जिस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्य न्यायमूर्ति धनंजय चंद्रचूड ने इस याचिका पर सुनवाई करने के लिए अपनी हामी दर्शायी और कहा कि, इस याचिका पर सुनवाई करने हेतु सुप्रीम कोर्ट तैयार है. जिसे राज्य सरकार द्बारा इस संदर्भ में विगत लंबे समय से किए जा रहे प्रयासों की जीत माना जा रहा है.
ज्ञात रहे कि, मई 2021 के दौरान सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय खंडपीठ द्बारा दिए गए फैसले की वजह से मराठा आरक्षण रद्द हो गया था. जिस पर कोर्ट द्बारा पुनर्विचार किया जाए, इस बात के मद्देनजर किया जाए. इस हेतु सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटीव पिटीशन दायर की गई. जिस पर सुनवाई करने हेतु सुप्रीम कोर्ट ने हामी भरी है.