अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

सिलेंडर का विस्फोट, 5 वर्ष के बालक की मौत

सदर के जूना विदर्भ क्रिकेट संगठना के मैदान के सामने की घटना

* गैर के गुब्बारे की बिक्री करनेवाले विक्रेेता के सिलेंडर का हुआ विस्फोट
नागपुर/ दि.25- सदर के जूना विदर्भ क्रिेकेट संगठना के मैदान के सामने फुटपाथ पर गैस के गुब्बारे बिक्री करनेवाले विक्रेता के सिलेंडर का विस्फोट होने से 5 वर्षीय बालक की मृत्यु हो गई तथा परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए. यह घटना रविवार की राते 9.30 बजे के दौरान घटी. विस्फोट में मृत बालक का नाम सज्जान आसीफ शेख है . जबकि घायलों में अनमता आसीफ शेख (24), आरिया शेख और फारिया शेख का समावेश है.
जानकारी के मुताबिक रविवार की रात 9.30 बजे के दौरान मानकापुर में रहनेवाला शेख परिवार कार से घर जा रहा था. सदर के पुराने विदर्भ क्रिकेट संगठना के मैदान के पास फुटपाथ पर गैस के गुब्बारे की बिक्री हो रही थी. बेटे सज्जान ने अपने माता से उस गुब्बारे की मांग की. इस कारण परिवार के सदस्यों ने कार रोकी और बेटे के लिए गुब्बारा लेने गए. गुब्बारे में गैस भरते समय अचानक सिलेंडर का विस्फोट हो गया. इस घटना में गुब्बारा लेने के लिए सिलेंडर के बाजू में खडा मासूम बालक गंभीर रूप से झुलस गया. उसी के बाजू में खडी उसकी मां, मौसी और रिश्तेदार महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. विस्फोट का आवाज सुनकर अनेक लोग सहायता के लिए दौडे. नागरिकों ने तत्काल सदर पुलिस को घटना की जानकारी दी और घायलो को मेयो अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही बालक की मृत्यु हो गई. मृतक की मां समेत उनकी रिश्तेदार महिलाओं पर उपचार जारी है. इस प्रकरण में सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. गुब्बारा विक्रेता घटना के बाद फरार बताया जाता है.

Related Articles

Back to top button