‘दै. अमरावती मंडल’ में खबर प्रकाशित होते ही ‘जोर का झटका…’
मतदाता सूची आक्षेप तिथि समाप्त होने के बाद आज से फिर सर्वे
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2022/06/Dharani-Nagar-Panchayat.jpg?x10455)
* बगैर सर्वे किये कार्यालय में ही बैठकर मतदाता सूची बनाने का मामला
* एक ही मतदाता के तीन-तीन प्रभागों में नाम
* वोटींग कार्ड, आधार कार्ड इस प्रभाग का, उस प्रभाग की सूची में नाम, कैसे देेंगे वोट
धारणी/ दि.28- धारणी नपं. में मतदाता सूची बनाने का काम बगैर सर्वे किये अपने कार्यालय में ही बैठकर कर डाला. जिससे मतदाता का वोटींग कार्ड और आधार कार्ड इस प्रभाग का है और दूसरे प्रभाग की मतदाता सूची में नाम होने के कारण मतदाता अपने मतदान कैेसे करेंगे, ऐसा प्रश्न उठाते हुए समाजसेवक सूरज मालविय ने फिर से सर्वे कर सूची बनाने की मांग की थी. सूची बनाने के कार्य की अंतिम तिथि समाप्त हो जाने के बाद भी ‘दैनिक अमरावती मंडल’ ने इस बारे में 24 जून को खबर प्रकाशित की. यह खबर आते ही नपं. प्रशासन में खलबली मच गई और उन्होंने तत्काल एक्शन में आते ही आज से सर्वे का कार्य शुरु किया है. मगर सर्वे के कार्य में जिसे त्रुटियां पता है, उसी शिकायतकर्ता को साथ में नहीं लेने सेे इस सर्वे पर भी संदेह जताया जा रहा है.
मतदाता सूची पर आक्षेप लेने की अंतिम तिथि कल 27 जून तक ही थी, परंतु इससे पहले ‘दैनिक अमरावती मंडल’ ने सूची में फारी गडबडी होने की खबर प्रकाशित की थी. सूरज मालविय ने लिये आक्षेप के अनुसार प्रभाग क्रमांक 9 नेहरु नगर में रहने वाले कुछ मतदाताओं के नाम प्रभाग 14, प्रभाग 2, प्रभाग 8, प्रभाग 1 और प्रभाग 9 में भी शामिल है. 111 नामों में भारी गडबडी होने का आक्षेप उठाया गया. यहां तो इस हद तक गडबडी है कि, पिता का नाम प्रभाग 9 में और उनके बेटे का नाम प्रभाग क्रमांक 14 में है. इतनी भारी गडबडी होने के कारण मतदाता न घर का रहेगा ना घाट का. जिस प्रभाग का वोटिंग कार्ड और आधार मतदाता के पास नहीं है, उस प्रभाग की मतदाता सूची में नाम है. तब मतदाता अपना मतदान कैसे कर पायेगा, यह गंभीर समस्या निर्माण हुई है. इसका आशय लेने के बाद आज से मतदाता सूची के लिए सर्वे का काम शुरु किया गया. इस बारे में सीओ से चर्चा की गई कि, आक्षेप लेने वाले व्यक्ति का सर्वे के समय साथ में रहना जरुरी है, परंतु उन्होंने इस बात से मना किया. तब सूरज मालविय ने तहसीलदार से चर्चा की. तहसीलदार ने इस बारे में चर्चा करने का आश्वासन दिया, परंतु दूसरी बार सर्वे होने के बाद भी फिर से सूची में घपला होने की संभावना जताई गई है.