अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गुरुवार से मौसम रहेगा साफ

पुणे/दि.3- कम दाब क्षेत्र की तीव्रता कम होने और मध्यप्रदेश की दिशा में जाने से राज्य में बारिश की संभावना कम हो गई है. दो दिन कुछ स्थानों पर मामूली बारिश होगी. पश्चात 5 अक्तूबर से आगामी कुछ दिनों तक राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कम दाब का क्षेत्र चले जाने से राज्य में बारिश की संभावना कम हो गई है. आगामी दो दिन राज्य में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है. 5 अक्तूबर से मौसम साफ रहेगा.

कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में बारिश रुकी
पिछले दो दिन कम दाब के क्षेत्र के कारण कोंकण, मध्य महाराष्ट्र में जोरदार बारिश हो रही थी. सोमवार को पूरा दिन मौसम साफ रहा. कोंकण और मध्य महाराष्ट्र समेत मराठवाड़ा और विदर्भ में भी ज्यादा बारिश नहीं हुई. सोमवार को संपूर्ण राज्य में मौसम साफ था.

Related Articles

Back to top button