अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मुंबई में नहीं चलेगी दादागीरी

सीएम शिंदे का ऐलान

मुंबई/दि. 14 – बाबा सिद्दिकी की हत्या प्रकरण में दो आरोपियों को दबोचा गया है. एक आरोपी फरार है. उसकी खोज शुरु है. अन्य राज्यों से मुंबई आकर दादागीरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इन शब्दों में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चेतावनी दी है. मंत्रिमंडल बैठक के बाद शिंदे मीडिया से बातचीत कर रहे थे. शिंदे ने कहा कि, बाबा सिद्दिकी जनप्रतिनिधि थे. उन पर गोलीबार करनेवालों को पुलिस ने पकड लिया है. यह मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कोर्ट की जाएगी. बाहर से आनेवाले लोगों की गुंडागर्दी सहन नहीं होगी, उन्हें तगडा उत्तर दिया जाएगा.
* विपक्ष को भी मारा ताना
एकनाथ शिंदे ने प्रश्न के उत्तर में विपक्ष पर करारें प्रहार किए. उन्होंने कहा कि, आघाडी सरकार के दौर में गृह मंत्री जेल में गए थे. इतनी कानून व्यवस्था बिगड गई थी. उद्योगपति के घर के नीचे विस्फोटक रखे गए थे. उसमें पुलिस लिप्त थी. पुलिस प्रत्येक होटल से वसूली कर रही थी. आज कोई भी कानून हाथ में लेता है तो उस पर तत्काल और कडा एक्शन लिया जाता है.

Related Articles

Back to top button