अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

15 लाख ग्राहकों का डेटा लीक

हैकर ने मांगे 5 हजार डॉलर

मुंबई/दि.24- मशहूर होटल ताज का ग्राहकों का डाटा लीक हो जाने का समाचार है. खबर में कहा गया कि लगभग 15 लाख ग्राहकों का डाटा लीक हुआ है. हैकर ने कंपनी से 5 हजार डॉलर फिरौती भी मांगी है. उसने नमूने के तौर पर कुछ प्रमाण में डेटा लीक करने का दावा खबर में किया गया है. डीएनए कुकीज नाम के ट्विटर हैंडल से फिरौती मांगे जाने की जानकारी है. पांच समूह संचालित इंडियन होटलस कंपनी लि. ने दावा किया कि डेटा लीक के बारे में जांच शुरु है.
* मध्यस्थता की मांग
कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार डेटा की चोरी के दावे की जांच शुरु है. इंडियन कम्प्युटर इमर्जेंसी रिस्पान्स टीम को डेटा लीक की जानकारी दी गई है. यह भी कहा जा रहा है कि हैकर ने कंपनी के सामने तीन शर्ते रखी है. बातचीत के लिए एक मध्यस्थ रहे, संपूर्ण डेटा के बारे में एक बार में चर्चा होगी और डेटा का कोई नमूना नहीं दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button