अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डीसीएम पवार के पुत्र की सगाई

सुप्रिया सुले रहेगी सहपरिवार उपस्थित

पुणे/ दि. 10- उप मुख्यमंंत्री अजीत पवार के छोटे बेटे जय पवार का आज शाम यहां संबंध तय होने जा रहा है. जय पवार और ऋतुजा पाटिल की सगाई गत 13 मार्च को तय हो गई थी. समारोह में राकांपा शरद पवार गट की नेता और अजीत पवार की चचेरी बहन सुप्रिया सुले सहपरिवार उपस्थित रहेगी. बता दें कि ऋतुजा पाटिल सोशल मीडिया कंपनी के निदेशक प्रवीण पाटिल की सुपुत्री है. दोनों जय पवार और ऋतुजा का शीघ्र विवाह होनेवाला है.
सुप्रिया सुले ने स्वयं बताया कि उन्हें भाभी सुनेत्रा पवार ने फोन कर आमंत्रित किया. अत: वे सगाई समारोह में जायेगी. उन्होंने पिछले दिनों भी युवा जोडे के साथ शरद पवार के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. जय और ऋतुजा के बीच गत कुछ वर्षो से परिचय है. ऋतुजा की बहन केसरी टूर्स के पाटिल परिवार की बहू हैं.

Back to top button