अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

डीसीएम शिंदे की गाडी बम से उडाने की धमकी

पुलिस हुई चौकन्ना

* एकनाथ शिंदे दिल्ली में
मुंबई./ दि. 20 – शिवसेना पक्ष प्रमुख और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी मिली है. उनके वाहन को बम से उडा देने का इमेल गोरेगांव पुलिस को प्राप्त होने की खबर है. जिसके बाद पुलिस ऐसा ईमेल भेजनेवाले की खोज में जुट गई है. उसी प्रकार डीसीएम की सुरक्षा व्यवस्था बढा दी गई है. वैसे डीसीएम शिंदे आज दिल्ली में नई सरकार की ताजपोशी में सहभागी होने गये थे. उनके साथ मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार भी थे.
अज्ञात के विरूध्द केस
पुलिस ने एकनाथ शिंदे के वाहन को बम से उडा देने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द अपराध दर्ज किया है. सभी जांच एजेंसियां सतर्क कर दी गई है. पुलिस की अपराध शाखा ने ईमेल भेजनेवाले का पता लगाने की कोशिश शुरू कर दी है. कुछ दिनों से अनजान लोगों के फोन और धमकी के मामले चल रहे हैं. ऐसे में संबंधित ईमेल में खासतौर से उपमुख्यमंत्री शिंदे का खासतौर से उल्लेख रहने की जानकारी देते हुए पुलिस ने दावा किया कि तत्काल जांच पडताल शुरू कर दी गई. मुंबई पुलिस ईमेल भेजनेवाले का पता लगा रही है. इसके पीछे किसका हाथ है, यह भी खोजा जा रहा है.

Back to top button