अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

डेड लाइन 24 की ही

मनोज जरांगे का ऐलान

जालना/दि.22- मराठा आरक्षण के लिए आंदोलन और जनजागरण कर रहे मनोज जरांगे पाटिल ने 24 दिसंबर की समयसीमा आगे बढाने से साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने यहां कहा कि कल शनिवार 23 दिसंबर को वे इस बारे में बडा निर्णय घोषित करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि अनशन स्थगित करते समय मंत्रीमंडल ने हमसे वादा किया था. हमारा लक्ष्य मराठा आरक्षण है. 1967 से पहले जिनके अभिलेख मिले है, उनके सभी रिश्तेदारों को कुणबी प्रमाणपत्र देने की मांग जरांगे ने दोहराई. याद दिला दें कि सीएम एकनाथ शिंदे ने नागपुर सत्र समाप्ती पर मराठा आरक्षण के लिए फरवरी में विशेष अधिवेशन बुलाने की घोषणा कर रखी है. जरांगे पाटिल अगस्त और सितंबर में दो बार आमरण अनशन कर सरकार की चूले हिला चुके हैं. मराठा आरक्षण के वास्ते दर्जनों युवकों ने आत्महत्या अथवा आत्महत्या का प्रयत्न भी दो माह पहले किया था. उस समय लगभग 40 दिनों की मोहलत आंदोलकों ने सरकार को दी थी.

Related Articles

Back to top button