अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

बुलढाणा में बसपा प्रत्याशी पर जानलेवा हमला

एड. शंकर चव्हाण की स्थिति चिंताजनक

* 40 से 50 अज्ञात लोगों ने बोला धावा
* चिखली विधानसभा क्षेत्र की घटना
* विदर्भ सहित समूचे राज्य में चिंता की लहर
बुलढाणा/दि.2 – इस समय महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की धामधूम चल रही है और सभी राजनीतिक दलों के बीच एक दूसरे के खिलाफ जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी किये जा रहे है. इसी दौरान बुलढाणा जिले से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आयी है. जहां पर चिखली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी एड. शंकर चव्हाण पर 40 से 50 अज्ञात लोगों द्वारा प्राणघातक हमला किया गया है. इस हमले में बसपा प्रत्याशी शंकर चव्हाण गंभीर रुप से घायल हुए है. जिन्हें चिखली स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयु में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है, जहां पर उनकी स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक चिखली निर्वाचन क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी रहने वाले शंकर चव्हाण कल शुक्रवार की रात मेहकर फाटा परिसर स्थित अपने होटल पर लक्ष्मीपूजन के बाद अपने कुछ सहयोगियों के साथ बैठे थे. उसी समय 40 से 50 अज्ञात लोगों के हुजुम ने अचानक वहां पहुंचकर शंकर चव्हाण पर लाठी-काठी से हमला किया और फरार हो गये. इस हमले में बसपा प्रत्याशी शंकर चव्हाण गंभीर रुप से घायल हुए है. इस घटना की जानकारी मिलते ही चिखली पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा और हमले में घायल शंकर चव्हाण को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद चिखली पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए हमलावरों की तलाश करनी शुरु कर दी है. ऐन विधानसभा चुनाव की धामधूम के बीच घटित इस घटना के चलते बुलढाणा जिसे सहित समूचे राज्य में अच्छा खासा हडकंप देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button