पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला, पिता की मौत, बेटा घायल
पुराने विवाद के चलते हुई वारदात

* गांववासियों ने शव लाकर रखा थाने में
* आरोपियों को तुरंत पकडने की मांग
बुलढाणा/दि. 5 – बुलढाणा जिले की खामगांव तहसील अंतर्गत शेलोडी गांव में पुराने विवाद के चलते पिता-पुत्र पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से लैस होकर जानलेवा हमला किया. इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बेटा गंभीर रुप से घायल हुआ. जिस पर अकोला के सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. कल 4 मार्च की रात घटित इस घटना के चलते पूरे परिसर में जबरदस्त हटकंप व्याप्त है. वहीं दूसरी ओर गांववासियों ने मृतक के शव को खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में लाकर रख दिया है और हमलावरों की गिरफ्तारी होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की भूमिका अपनाई है. जिसके चलते पुलिस एवं गांववासियों के बीच काफी हद तक विवाद एवं तनाव वाली स्थिति भी बनी.
पता चला है कि, शेलोडी गांव में रहनेवाले पिता-पुत्र का गांव में रहनेवाले कुछ लोगों के साथ पुराना विवाद चल रहा था. जिसे लेकर गत रोज दोनों पक्षों के बीच एक बार फिर झगडा हुआ और दूसरे पक्ष के लोगों ने पिता-पुत्र पर धारदार हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया. इस हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृतक का बेटा गंभीर रुप से घायल हुआ. उसे इलाज के लिए अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.