अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जरांगे समर्थक पर जानलेवा हमला

अमोल खुणे गंभीर जख्मी

मुंबई/ दि. 16-मराठा आरक्षण आंदोलन मनोज जरांगे पाटिल के समर्थक अमोल खुणे पर गत रात गेवराई के धानोरा में घात लगाकर हमला किया गया. खुणे गंभीर रूप से जख्मी होने की जानकारी कवर में दी गई है. सिर पर गहरी चोट आयी है. पुलिस ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात हमलावरों ने खुणे पर घात लगाकर पत्थर बरसाए. उपजिला अस्पताल में दाखिल किया गया है. खुणे पर हमले की खबर लगते ही हजारों लोग गेवराई अस्पताल धमके.
उल्लेखनीय है कि अमोल खुणे धानोरा गांव के निवासी है. आरंभ से ही मनोज जरांगे के कट्टर समर्थक है. कोपर्डी अत्याचार प्रकरण में आरोपियों पर हमला करने के मामले में अमोल खुणे दो साल तक जेल में रहा था. जेल से बाहर आने के बाद मनोज जरांगे के साथ कार्यरत था.

Back to top button