अन्य शहरबुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

कुंभ स्नान से पहले आडे आयी मौत

पत्नी के सामने पति की गई जान

बुलढाणा/ दि. 22- जिले के नांदुरा निवासी दंपत्ति के साथ यह घटना हुई है. प्रयागराज महाकुंभ हेतु जा रहे दंपत्ति के स्नान और दर्शन की आस अधूरी रह गई. मध्यप्रदेश के कटनी के पास हुए विचित्र हादसे में पति सुभाष लढ्ढा की मृत्यु हो गई. वे नांदुरा के बालाजी सुपर मार्केट के संचालक थे. अपनी पत्नी सरला लढ्ढा व मुरलीधर लढ्ढा तथा उनकी पत्नी अलग- अलग वाहनों से प्रयागराज के लिए रवाना हुए थे. रात साढे 10 बजे कटनी के पास पहुंचे. सुभाष लढ्ढा की कार से कुछ आवाज आ रही थी. वह चेक करने नीचे उतरे. उसी समय सब्जी लदे बोेलेरो ने टक्कर मार दी. जिससे 15-20 फुट घसीटे गये सुभाष लढ्ढा की जगह पर जान चली गई. वे अपने पीछे पत्नी, माता-पिता, भाई और पुत्र-पुत्री छोड गये है.

 

Back to top button