अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

24 गणेश भक्तों की मृत्यु

प्रदेश में विसर्जन दौरान हादसे

* नाशिक में सर्वाधिक सात डूबे
नागपुर/दि.30- प्रदेश में अनेक भागों में अभी भी गणपति के विसर्जन चल रहे हैं. अमरावती में आज दो मंडलों के विसर्जन जुलूस निकाले वाले हैं. उधर खबरों में बताया गया कि नदी, तालाब पर विसर्जन दौरान दुर्घटनाएं हुई. अमरावती के परतवाडा सहित विदर्भ में चार और प्रदेश में 24 गणेश भक्तों की डूबने से जान चली गई. सबसे ज्यादा 7 लोग नाशिक जिले में डूब गए.
यवतमाल के बोरीअरब में और महागांव में दो लोगों की मृत्यु हो गई. महागांव के चिलगव्हाण में गजानन सुरोशे को डीजे की तेज आवाज सहन नहीं हुई और चक्कर आकर गिरने के बाद उसकी मृत्यु हो गई. बोरीअरब में गणपती विसर्जन दौरान अडान नदी में डूबने से हितेश पाचबुद्धे (23) की मृत्यु हो गई. बुलढाणा जिले के संग्रामपुर में गुरुवार शाम 5 बजे शिवनी बांध पर विसर्जन के लिए गए सिद्धार्थ प्रकाश खडगे (40) की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. उनका शव एनडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार शाम बरामद किया. जलगांव, चंद्रपुर, नागपुर, सातारा, रायगढ, हिंगोली में कार्यकर्ताओ के विसर्जन दौरान हादसों में डूबने से मृत्यु का समाचार है. पुणे के मोशी में पांच बरस का बालक डूब गया. रत्नागिरी में विसर्जन वाहन को बिजली का तार स्पर्श होने से दो लोगों की जान चली गई.

Related Articles

Back to top button