अन्य शहरमुख्य समाचारविदर्भ

गादियों में दबकर बच्चे की मौत

आश्रमशाला की घटना

* विधायक पटेल ने की जांच की मांग
वर्धा/दि.31- कारंजा तहसील के नारा में यादवराव केचे आश्रमशाला में मेलघाट के डोमा गांव निवासी शिवम सनोज उईके की संदिग्ध स्थिति में मृत्यु हो गई. जिसकी जांच की मांग विधायक राजकुमार पटेल ने की. पटेल ने बुधवार शाम घटना के बारे में मालूम होते ही वर्धा के पुलिस अधीक्षक को फोन लगाया. पूरी जांच करने कहा.
जानकारी के अनुसार डोमा ग्राम का 12 साल का शिवम आश्रमशाला में रहता और पढता था. उसकी मृत्यु गादियों के बीच दबकर हो गई. बुधवार शाम जब बच्चों ने सोने के लिए गादियां ली तब ढेर के नीचे शिवम का शव मिला. तुरंत पुलिस को सूचित किया गया. थानेदार गाडे ने बताया कि आज सुबह बच्चे का इन कैमरा पीएम किया गया. सभी पहलूओं की जांच की जा रही है. उधर डोमा के सरपंच सुनील उईके ने भी जांच की मांग की है. उधर बच्चे का शव गांव लाने की तैयारी की जा रही थी. डोमा गांव में शोक का वातावरण है.

Back to top button