स्विमिंग पुल में तैरते समय हृदयाघात से मौत

मुंबई /दि.22– मुंबई के चेंबूर परिसर में गुरुवार की सुबह एक सनसनीखेज घटना घटित हुई. जब स्विमिंग पुल में तैरते समय हृदयाघात के चलते अजीत अनिकेनी नामक 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक मुलत: देवनार परिसर निवासी अजीत अनिकेनी आज सुबह जनरल अरुणकुमार वैद्य स्विमिंग पुल में तैरने हेतु गए थे और उन्होंने 50 मीटर का पहला राऊंड भी पूरा किया. जिसके बाद वे थोडा आराम करने के लिए किनारे पर रुक गए और काफी समय हो जाने के बाद जब वे पानी से बाहर नहीं आए तो लाईफ गार्ड ने उनकी ओर दौड लगाई. साथ ही उन्हें पानी से तुरंत बाहर निकालकर नजदिकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित किया. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ कि, अजीत अनिकेनी की मौत हृदयाघात के चलते हुई थी.

Back to top button