कर्ज से परेशान उद्यमी ने मार डाला पत्नी व बेटे को
कल्याण थर्राया

कल्याण/दि.2- कर्ज से परेशान यहां के रामबाग के दीपालय इमारत में रहने वाले उद्यमी दीपक गायकवाड़ ने अपनी पत्नी अश्विनी और सात बरस के बेटे आदीराज का खून कर दिया. खुद भी आत्महत्या करने की बात कंपनी के कर्मचारी को फोन कर बताई. समाचार लिखे जाने तक दीपक का शव पुलिस को नहीं मिला था. वह पत्नी और बेटे को मारकर कहां चला गया,इसकी खोजबीन पुलिस कर रही है. बड़ी बात यह है कि आज शनिवार को इस व्यवसायी के पुत्र का जन्मदिन था. शुक्रवार को घोर निराशा में उसने पत्नी और पुत्र के चेहरे पर तकिया डालकर उनका दम घोंट दिया. पुलिस ने यह अंदाज व्यक्त करते हुए बताया कि दीपक का निधि रिसर्च फाइनांस प्रतिष्ठान है. उसकी कंपनी में 100 कर्मचारी हैं. उसी प्रकार कल्याण में उनकी कुछ स्टेशनरी दूकानें एवं एक नर्सरी शाला भी है. पुलिस का अनुमान है कि दीपक ने छत के पंखे से लटककर आत्महत्या का प्रयास किया.