परसों सुको में मराठा आरक्षण पर फैसला!
बंद कमरे में तीन न्यायमूर्ति लेंगे निर्णय
मुंबई /दि.9- मराठा आरक्षण संबंधित सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल क्युरेटीव पिटीशन पर परसों 11 सितंबर को प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ बंद द्वार सुनवाई कर निर्णय दे सकती है. न्या. डी. वाय. चंद्रचूड, न्या. संजीव खन्ना और न्या. बी. आर. गवई की खंडपीठ परसों दोपहर 1.30 बजे सुनवाई करेंगे. इस समय पक्षकार अथवा वकील भी उपस्थित नहीं रह सकेेंगे.
मई 2021 में न्यायालय ने मराठा आरक्षण नामंजूर कर दिया था. उपरान्त पुन: विचार याचिका दाखिल की गई थी. इसे भी अप्रैल 2023 में खारिज किया गया. जब उपचारात्मक याचिका दाखिल की गई. महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि, मराठा आरक्षण के बारे में दिये गये फैसले का पुन: विचार किया जाये और दोबारा एक बार सरकार का पक्ष सुना जाये. इस बारे में गत 6 सितंबर और 24 जनवरी को सुनवाई हुई थी. अब कोर्ट पुन: सुनवाई कर रहा है. जिससे मराठा आरक्षण की आशा पल्लवित हो गई है.