अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

बजट में होगा शिवभोजन थाली को लेकर निर्णय

योजना शुरु रखने पर सरकार सकारात्मक

मुंबई /दि. 17- इस समय लाडली बहन योजना की वजह से राज्य सरकार की तिजोरी पर अच्छा-खासा आर्थिक बोझ पड रहा है. जिसे कम करने हेतु सरकार द्वारा शिवभोजन थाली योजना को बंद करने के संदर्भ में विचार किया जा रहा है. वहीं दूसरी कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों ने इस योजना को बंद नहीं करने की मांग उठाई है. साथ ही शिवभोजन केंद्र संचालकों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट की, तो उन्होंने इस योजना को बंद नहीं करने के संदर्भ में सकारात्मक आश्वासन दिया. हालांकि, शिवभोजन थाली योजना को शुरु रखने अथवा बंद करने से संबंधित निर्णय आगामी मार्च माह के दौरान होनेवाले राज्य के बजट अधिवेशन में ही होगा, ऐसे स्पष्ट संकेत दिखाई दे रहे है.
बता दें कि, गरीब मजदूरों व कामगारों के लिए राज्य सरकार द्वारा मात्र 10 रुपए में भोजन उपलब्ध कराने हेतु शिवभोजन थाली योजना शुरु की गई थी और कोविडकाल में इस योजना के तहत निशुल्क भोजन दिया जाता था. परंतु एक थाली के लिए केंद्र संचालकों को दिया जानेवाला 40 रुपए का अनुदान बढती महंगाई के चलते अपर्यात साबित हो रहा है. वहीं लाडली बहन योजना के चलते सरकार की तिजोरी पर आर्थिक बोझ भी बढ रहा है. ऐसे में शिवभोजन थाली योजना को बंद करने पर आर्थिक बोझ कम हो सकेगा. इस बात के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा इस योजना को बंद करने के बारे में विचार किया जा रहा है. जिसके खिलाफ शिवभोजन केंद्र संचालकों सहित राज्य के विपक्षीय नेता एकजुट हो गए है.

Back to top button