अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

चार देशों का शिष्टमंडल पहुंचा रायगढ

चुनाव प्रक्रिया देखने

अलीबाग/ दि. 7- भारत की चुनाव प्रक्रिया देखने और उसका अध्ययन करने चार देशों के 8 लोगों का प्रतिनिधि मंडल रायगढ पहुंचा. इलेक्टशन विजिटर्स प्रोग्राम के तहत बांग्लादेश, श्रीलंका, झिब्बावे और कजाकिस्तान के प्रतिनिधि शामिल है. इसमें बांग्लादेश के मो. मोनिरूझ्झमन टी, जीएम शाहताबूद्दीन, कजाकिस्तान के नुरलान आब्दीरोव, आयबक झिकन, श्रीलंका के सिलया हिलक्का पासिलिना और झिम्बाब्वे के न्यायमूर्ति प्रशिला चिगूम्बा और सिम्बराशे तोंगाई का समावेश है. इन देशों के यह लोग चुनाव अधिकारी है. दो दिन मतदान प्रक्रिया के विविध चरण, प्रशासकीय तैयारी और इवीएम सुरक्षित रखने की कार्यवाही देखेंगे. जिलाधीश किशन जावले ने उनका स्वागत किया.

 

Back to top button