अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मंत्री मेघना बोर्डीकर के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की मांग

विधायक धीरज लिंगाडे ने उठाया मुद्दा

मुंबई/दि.26 – भाजपा नेता और राज्यमंत्री मेघना बोर्डीकर के खिलाफ कांग्रेस आक्रामक हो गई है. कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य धीरज लिंगाडे ने मंत्री मेघना बोर्डीकर पर सदन के अंदर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लगाया है. कांग्रेस विधायक धीरज लिंगाड़े का आरोप है कि, मंत्री ने विधान परिषद् में बुलढाणा के मामले को लेकर पूछे गए सवाल पर झूठी जानकारी दी थी.
बता दें कि, बुलढाणा में पिछले दिनों एक रहस्यमय बीमारी सामने आई थी, जिसमें लोगों के अचानक बाल झड़ने लगे. बुलढाणा जिले के शेगांव सहित अन्य तहसीलों के 19 गांव में यह बीमारी सामने आई थी. जिसके कारण लोग गंजे होने लगे थे. अचानक लोगों के गंजे होने की खबर से राज्य सहित देशभर में हड़कंप मच गया था. लोगों के बाल इतने झड़ रहे थे की उनके सिर गंजे हो रहे थे. इस बीच, पद्मश्री डॉ. हिम्मतराव बाविस्कर ने शोध किया है, जिससे पता चला है कि राशन में मिलने वाले गेहूं में मौजूद सेलेनियम के कारण लोगों के बाल झड़ रहे हैं. हालांकि, मंत्री मेघना बोर्डिकर ने सदन को बताया कि गेहूं में मौजूद सेलेनियम के कारण बाल नहीं झड़ते हैं.
कांग्रेस विधायक धीरज लिंगाड़े ने मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. इसी के तहत गलत जानकारी देकर सदन को गुमराह करने के आरोप में अधिकारों के हनन का मामला दायर किया है. विधान परिषद के सभापति राम शिंदे ने अधिकारों के हनन का यह मामला दर्ज कराया है. इससे अब मेघना बोर्डिकर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.

Back to top button