मोर्शी/ दि.14 – मुसलाधार बारिश के कारण किसानों के खेत की जमीन बह गई. उनकी जमीन का सर्वे कर नुकसानग्रस्त किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग के लिए भाजपा के पार्षद नितीन राउत के नेतृत्व में किसान तहसील कार्यालय जा धमके. तहसीलदार सागर ढोले को ज्ञापन सौंपकर मोर्शी तहसील में 5 जुलाई को हुई भारी मुसलाधार बारिश के कारण कोपरा, सावरखेड व पाला परिसर में महाबाढ का पानी किसानों के खेत में घुसा. जिससे भारी नुकसान हुआ है. जिससे किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग की गई है.
इसी क्षेत्र में खेत में लगे बिजली के खंभे झूक गये. संतरे के पेढ धराशाही हो गए. फूलों पर रहने वाले संतरे के पेड, खेत के टीन शेड, ईमारत की दिवार आदि का बडे पैमाने पर नुकसान हो गया. यहां के किसानों की खेत की जमीन बह जाने से फसल का भारी नुकसान हुआ है. इस नुकसान का सर्वे कर किसानों को तत्काल नुकसान भरपाई दी जाए, ऐसी मांग रामेश्वर अंबुलकर, संकेत अंबुलकर, रविंद्र राउत, वैभव सुपले, उमेश सुपले, गजानन गायधणे, मंगेश महल्ले, गौरव धोटे , अरुण मडघे, हरिदास पकडे, मोहन मडघे, तुलशिदास तडस, भास्कर तडस, प्रदीप पकडे, रविंद्र बदुकले समेत अन्य किसानों ने ज्ञान के माध्यम से मांग की.